और जिस समय
गुलमोहर के बौराये डाल पर बैठे
कुछ मदमस्त गौरये
बेपरवाह होकर झूल रहे थे
एक फुनगी से दूसरी फुनगी पर
और जिस समय
किसी पिता की आँखें भर आयी थी
जब उसके नवजात शिशु ने
अपनी नन्ही उँगलियों से
उसकी उँगलियों को थामा था
और जिस समय
सब्ज़ पहाड़ों के आँगन में
नदियों से तराशे गए किनारों पर
फुदक रहे थे सफ़ेद ऊन से ढके मेमने
और दौड़ रहे थे पुष्ट घोड़े
और जिस समय
अपने औलादों से कई मीलों दूर
बंजर सरहदों पर बने टीलों में
अगली गोली का इंतज़ार करता सैनिक
अपने घर वालों को याद कर रहा था
और जिस समय
बाढ़ में फ़सल उजड़ने के बाद
मातम मनाते माँ बाप
अपने बच्चों को भूखे पेट लेटाकर
रात की लोरियाँ सुना रहे थे
और जिस समय
विरह की वेदना में
फूट फूट कर रोता हुआ प्रेमी
अपनी प्रेमिका को आखिरी अलविदा कह कर
अचेत होकर गिर पड़ा था
और जिस समय
मैं और तुम उलझे थे
दुनिया और समाज के वकवास में
उसी समय,
यही निर्दयी समय
निगल रहा था मेरा एक हिस्सा
हमेशा हमेशा के लिए
गुलमोहर के बौराये डाल पर बैठे
कुछ मदमस्त गौरये
बेपरवाह होकर झूल रहे थे
एक फुनगी से दूसरी फुनगी पर
और जिस समय
किसी पिता की आँखें भर आयी थी
जब उसके नवजात शिशु ने
अपनी नन्ही उँगलियों से
उसकी उँगलियों को थामा था
और जिस समय
सब्ज़ पहाड़ों के आँगन में
नदियों से तराशे गए किनारों पर
फुदक रहे थे सफ़ेद ऊन से ढके मेमने
और दौड़ रहे थे पुष्ट घोड़े
और जिस समय
अपने औलादों से कई मीलों दूर
बंजर सरहदों पर बने टीलों में
अगली गोली का इंतज़ार करता सैनिक
अपने घर वालों को याद कर रहा था
और जिस समय
बाढ़ में फ़सल उजड़ने के बाद
मातम मनाते माँ बाप
अपने बच्चों को भूखे पेट लेटाकर
रात की लोरियाँ सुना रहे थे
और जिस समय
विरह की वेदना में
फूट फूट कर रोता हुआ प्रेमी
अपनी प्रेमिका को आखिरी अलविदा कह कर
अचेत होकर गिर पड़ा था
और जिस समय
मैं और तुम उलझे थे
दुनिया और समाज के वकवास में
उसी समय,
यही निर्दयी समय
निगल रहा था मेरा एक हिस्सा
हमेशा हमेशा के लिए
No comments:
Post a Comment