Friday, September 18, 2009

बेतुके

दर्द की हँसी

वक्त के साथ साथ

मुरझा गई।


आंधी का पंजा

बहुत नुकीला था;

ज़ख्मी ढिबरी

काँप काँप कर हार गई।


झील के आंसू

बहते बहते सूख गए;

ज़ालिम पतझर,

पल्लव उसके कल नोंच गया।


तेरी चिट्ठी,

बारिश में वो पढता था ,

पिघले पन्ने अंगीठी में,

कल बुझे मिले ...


4 comments:

वर्तिका said...

zindagi shayad inn betuke lamhon mein hi sabse adhik kareeb aur spast nazar aati hai......

iss betukepann mein dard ke tukde badi khoobsoorti se piroye hain aapne....


"झील के आंसू बहते बहते सूख गए;
ज़ालिम पतझर,पल्लव उसके कल नोंच गया।"
yeh khayaal to bas laajawaab hai.... picturesque....

Deepak Agarwal said...

hmmmm..............

vakrachakshu said...

kahna padega ... 'Tej ho gae ho '

PulseOfIndia said...

nice one.....specially the lines

झील के आंसू बहते बहते सूख गए;
ज़ालिम पतझर,पल्लव उसके कल नोंच गया

हम चुनेंगे कठिन रस्ते, हम लड़ेंगे

हम चुनेंगे कठिन रस्ते जो भरे हो कंकड़ों और पत्थरों से  चिलचिलाती धूप जिनपर नोचेगी देह को  नींव में जिसके नुकीले काँटे बिछे हो  हम लड़ेंगे युद्...